बालाघाट: मानव एवं वन्यजीव संघर्ष पर आयोजित हुए कार्यक्रम

वन परिक्षेत्र उत्तर लामता (सा.) अंतर्गत मानव एवं वन्यजीव संघर्ष पर आयोजित हुए कार्यक्रम
बालाघाट, 12 सिंतबर। 11 सितम्बर को वनसंरक्षक गौरव चौधरी, वनमंडलधिकारी नेहा श्रीवास्तव एवं उप वनमंडलधिकारी उकवा (सा) के मार्गदर्शन मे उत्तर (सा.) बालाघाट वनमंडल के वन परिक्षेत्र उत्तर लामता (सा.) के अंतर्गत वन सुरक्षा समिति मोहगांव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन कर मानव एवं वन्यजीव संघर्ष कम करने के लिए जागरूकता आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों को हिंसक वन्यजीवो के हमले से बचाव तथा वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा नि:शुल्क दवाईयॉ वितरित की गई।