मोटरसायकल ले जाने की बात को लेकर पिता ने पुत्रों के साथ मिलकर की हत्या

courtseoni

filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: NightHDR; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

सिवनी, 12 सितंबर। सिवनी जिले स्थित जिला चिकित्सालय सिवनी में मारपीट की चोटों से घायल एक व्यक्ति को इलाज हेतु लाया गया था जिसकी मृत्यु हो गई है। इस प्रकरण में पुलिस ने शुक्रवार को पिता सहित दो पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट ने बताया कि 10 सितंबर 25 को सूचना मिलने पर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां पर घायल का उपचार चल रहा था। इस दौरान प्रकाश (30) पुत्र रामसिंह परिहार निवासी दरासीखुर्द ने रिपोर्ट लेख कराया कि 09 सिंतबर 25 को रात्रि करीबन 11बजे इसके जीजा कोमल प्रसाद (39) पुत्र तातूलाल बोपचे निवासी ग्राम धारनालका थाना बरघाट के साथ पंकज राहंगडाले , सरूपचंद राहंगडाले , अजय राहंगडाले निवासी दरासीखुर्द के द्वारा घर से सायकल जे जाने की बात पर हत्या करने की नियत से डंडा हाथ मुक्का से ग्राम दरासीखुर्द में कोमलप्रसाद बोपचे के साथ मारपीट किये थे एवं अधमरा कर वही छोडकर भाग गये थे जिसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय सिवनी में मृत्यु हो गई है।
जिस पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. का कायम किया। विवेचना के दौरान शुक्रवार को आरोपित पंकज (27) पुत्र सरूपचंद राहंगडाले , अजय (24) पुत्र सरूपचंद राहंगडाले तथा सरूपचंद (52) पुत्र भागचंद राहगंडाले सभी निवासी ग्राम दरासीखुर्द को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी22जीओ 0458 एवं आलाजर्र जब्त कर आरोपितों को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।