कुरई पुलिस ने 02 दिन मे अपहृत 02 नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया

सिवनी, 12 सितंबर। कुरई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम से 02 दिन मे अपहृत 02 नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर शुक्रवार को परिजनों के सुपुर्द किया है।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट ललित गठरे शुक्रवार को बताया कि 09 सिंतबर 25 को चौकी बादलपुर में राजू अडमाची एवं रामसिंग अडमाची दोनो निवासी ग्राम बादलपार ने चौकी बादलपार थाना कुरई में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इन दोनो की नाबालिक बेटियों को ं 06 सिंतबर 25 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया जिस पर पुलिस ने अप.क्र. 449/2025 तथा 450/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
कुरई की पुलिस द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल सिवनी की मदद से तत्परता से कार्यवाही करते हुये दोनो अपहृत नाबालिक बालिकाओ को 02 दिवस के अंदर नागपुर (महाराष्ट्र) से दस्तयाब कर लाया गया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुये दोनों अपहृत बालिकाओ को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजनों के चेहरे मे आई मुस्कान एवं पुलिस के प्रति जागा विश्वास पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र मे एवं परिवार में खुशी की लहर दौडी एवं पुलिस के प्रति विश्वास जागा है।