सिवनीः अटल पेंशन आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिवनी, 09 सितम्बर। जिला सिवनी को अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन हेतु देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को अटल पेंशन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में नगर से लगे जबलपुर रोड स्थित साई रेसीडेन्सी में में किया गया।
कार्यक्रम में नई दिल्ली से भारतीय पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक सुधीर सिंह एवं प्रबंधक निशांत आनंद उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 24 अगस्त 2025 को भारतीय पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा सिवनी जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार दिसोरिया को सम्मानित किया गया था।
जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए ही भारतीय पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार उत्कर्ष सहित विभिन्न बैंकों एवं विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी ने मिशन जीवन पर्यंत की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि और सम्मान का श्रेय कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं समस्त बैंकिंग संस्थानों तथा विभागीय अधिकारियों को जाता है।