सिवनी: ट्रक में अवैध परिवहन करते हुए नब्बे लाख रूपये की अवैध शराब जब्त , दो गिरफ्तार

सिवनी, 07 सितंबर। जिले के लखनवाडा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरडाही ब्रिज के पास रोड में खडे ट्रक से रविवार को अनुज्ञप्ति अवधि समाप्ति के उपरांत भी अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे ट्रक से मैकडबल नंबर वन की 1098 पेटियां से 9575.72 लीटर अवैध शराब (कीमती लगभग 90,00,000 रूपये) जब्त किया है। पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।
रविवार को जिले के लखनवाडा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि थाना लखनवाडा में 06 सितंबर की देर रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पीपरडाही में ट्रक क्रमांक एमएच 04 जीआर 2024 से अवैध शराब का परिवहन करते हुये ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी जहां पर ग्राम पीपरडाही ब्रिज के और जाने वाले रास्ते (रोड) में ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 खड़ा मिला। पूछताछ में ट्रक के चालक प्रेमसिंह (35) पुत्र नर्मदाप्रसाद चौहान निवासी गंगानगर जिला इंदौर एवं परिचालक हर्षदीप सिंह(20) पुत्र सतनाम सिंह सलूजा निवासी 154 ए संतनगर जिला इंदौर ने बताया कि ट्रक में खोदीग्राम बरवाह जिला खरगौन से वेयर हाउस सिवनी की शराब भरी है शराब के दस्तावेज पर चालक ने साहिल रोडवेज की बिल्टी दी जिसमें एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड बु्रअरीज लिमिटेड (एएबीएल) खोडीग्राम बरवाहा में शराब परिवहन करने की अनुज्ञप्ति 02 सितंबर 25 से 04 सितंबर 2025 के 03. 09 बजे तक की थी।
आगे बताया कि ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 में अवैध शराब मं मैकडबल नंबर वन की 848 नग पेटियां प्रत्येक पेटी में 48 पाव कुल 40704 पाव प्रत्येक में 180 एम.एल. शराब भरी हुई 7326.72 लीटर, मैकडबल नंबर वन शराब की 250 नग पेटियां एक पेटी में 24 अद्धा (हाफ) कुल 6000 नग प्रत्येक में 375 एम.एल. शराब भरी हुई 2250 लीटर कुल 1098 पेटियां कुल शराब 9575.72 लीटर (कीमती लगभग 90,00,000 रूपये (नब्बे लाख रूपये)) का शराब परिवहन में उपयोग किया गया। ट्रक क्रमांक एमएच 04 जीआर 2024 से अवैध शराब ट्रक क्रमांक एमएच 04 जीआर 2024 (कीमती करीबन 15,00,000 रूपये (पंद्रह लाख रूपये)) को जब्त किया गया।
आरोपितों द्वारा अनुज्ञप्ति अवधि समाप्ति के उपरांत भी अवैध रूप से शराब वाहन परिवहन करते पाये जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।