सिवनीः बरघाट पुलिस ने 400 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपित को धर दबोचा

सिवनी, 06 सितंबर । जिले के बरघाट पुलिस ने बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरी कॅला के पास जिला सिवनी के बारापत्थर निवासी अक्षय रजक के कब्जे से 400ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
अनुविभागीय अधिकारी बरघाट (पुलिस) ललित गठरे ने शनिवार को बताया कि बरघाट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ त्वारित कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते बीते दिन मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीकला के पास जिला सिवनी के बारापत्थर निवासी अक्षय (30) पुत्र कामता प्रसाद रजक के कब्जे से एक थैले मे रखी प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में रखे 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।