सिवनीः 397 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विकासखण्ड स्तरीय ओरियेन्टेशन एवं प्रोसेस लैब आयोजित

सिवनी, 03 सितम्बर। जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने एवं ग्राम स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाने के उददेश्य से आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत सिवनी जिले में विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाएँ प्रारंभ हो चुकी है। जिले के कुल 397 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विभागवार योजनाओं का कियान्वयन सुनिश्चित करने की ओर यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
जनजातीय कार्य विभाग सिवनी के सहायक आयुक्त ने बुधवार को बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की प्रषिक्षण कार्यषालाएं राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे 06 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं 55 ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिले के 08 विकासखण्डों में प्रशिक्षण देंगे। इनमें कुरई, छपारा, केवलारी, धनौरा एवं घंसौर में 2-3 सितंबर 2025 जबकि सिवनी एवं बरघाट में 3-4 सितंबर 2025 को कार्यशालाएँ आयोजित की गई। ये सभी कार्यशालाएँ विकासखण्ड स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिनमें संबंधित विकासखण्डों के विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छ पेय जल, सडक, बिजली एवं आवास की योजनाएँ शामिल की गई। साथ ही विभिन्न एटिविटी एवं रोल प्ले कर जनजातीय ग्रामों में शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर कियान्वयनके नजरिये से बारिकियों की विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि जनजातीय वर्ग के व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाया जा सके।
आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत अगले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा क्लस्टर लेवल पर ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। तदोपरांत सिवनी जिले के सभी 397 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में ग्राम स्तरीय कार्ययोजनाएँ बनाई जाएँगी। ये कार्ययोजनाएँ ग्राम विशेष की आवश्यकताओं के अनुरूप होंगी। इन कार्ययोजनाओं में स्थानीय आवश्यकताओं एवं समस्याओं को आधार बनाकर प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं का समन्वित क्रियान्वयन करेगा, ताकि धरातल पर सकारात्मक बदलाव दिखाई दे सके।
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत कुरई में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय ओरिएण्टेशन एवं कार्यशाला का आयोजन 02 सितम्बर से 03 सितम्बर 205 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रशांत उइके की अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत इस योजना के माध्यम से धरती आबा के चयनित ग्राम आदि सेवा केन्द्र के लिए स्थल चयन कर प्रत्येक ग्राम में आदि सेवा केन्द्र के रूप में स्थापित किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम के लिए ग्राम कार्य योजना तैयार कर विकास खंड स्तरीय कार्ययोजना का निर्माण सुनिश्चित किया गया साथ ही धरती आबा के चयनित ग्राम का ग्रामीण स्तरीय भ्रमण एवं बैठकों का कार्यक्रम तैयार करने संबंधी जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वंयसेवक व जनजातीय समुदाय की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए विजन प्लान तैयार करने की जानकारी भी दी गई। आदि कर्मयोगी अभियान की विकासखंड नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू भारती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई के मार्गदर्शन में विविध गतिविधियों के माध्यम से डीएमटी अनुराग रावल, विकासखंड अधिकारी कुरई एवं खंड स्तरीय बीएमटी हीरामणि दीक्षित, प्रमिला साहू, अनिता बिसेन, करिश्मा मरकाम की उपस्थित रही।