सिवनीः अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 2700 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त , दो आपराधिक प्रकरण दर्ज

सिवनी, 31 अगस्त। आबकारी विभाग सिवनी की टीम ने रविवार को बरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलघाट के जंगल में अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर छापामार कार्यवाही करते हुए 2700 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 70 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जब्त कर दो आपराधिक प्रकरण दर्ज किये है।
जिला आबकारी अधिकारी विनोद खत्री ने रविवार को जानकारी दी कि आबकारी विभाग सिवनी की टीम ने बरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलघाट के जंगल में अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डे संचालित हो रहे हैं, जहाँ से शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी की सूचना मिलने पर रविवार को प्रातः 8 बजे आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया। मौके पर प्लास्टिक के ड्रमों में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त सड़ा हुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया।
कार्यवाही में लगभग 2700 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 70 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 86 हजार रुपये आँकी गई है।
इस दौरान आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत 2 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए। छापामार कार्यवाही में आबकारी उत्तर व दक्षिण वृत्त का कार्यपालिक स्टाफ शामिल रहा।