उज्जैनः निराश्रित जन जिनका अपना कोई नहीं को मिला बाबा का आशीर्वाद

Screenshot_20250819_205550

उज्जैन, 19 अगस्त। महाकाल मंदिर में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। इंदौर के निराश्रित सेवाश्रम से 50-60 बुजुर्ग और निशक्त जन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए थे। ये वही लोग हैं जिन्हें उनके अपने छोड़ चुके हैं।
मंदिर प्रशासक प्रथम-कौशिक स्वयं आगे बढ़कर उनकी सेवा में लगे और बड़े आत्मीय भाव से सभी से संवाद किया। जिस तरह उन्होंने इन बुजुर्गों और निशक्त जनों से मिलकर उनका हालचाल जाना, वह दृश्य सचमुच हृदय को छू लेने वाला था। उस पल इन बुजुर्गों के चेहरों पर जो मुस्कान थी वह शब्दों से परे थी। महाकाल की नगरी में जब ऐसे निराश्रित जन, जिनके पास अपना कोई नहीं बाबा के दरबार में आशीर्वाद पाते हैं, तो सचमुच लगता है यही तो है महाकाल की सच्ची महिमा है, और यही उनकी असीम करुणा भी ।

वीडियों, फोटो -उज्जैन लाइव