सिवनीः विश्व आदिवासी दिवस के दिन कोतवाली पुलिस ने किया दो चाकूबाजों को गिरफ्तार

सिवनी, 10 अगस्त। कोतवाली पुलिस ने सिवनी नगर के नगरीय क्षेत्र स्थित कंटगी नाका ब्रिज के पास धारदार बटन वाला चाकू लिए आने जाने वाले को डरा धमका रहे और रेल्वे स्टेशन के पास तिलक वार्ड सिवनी में आने जाने वालो को डरा धमका रहे नितेश और बालमुकुन्द्र को चाकू और बका के साथ पकडा है जिनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत 02 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर बावनकर ने रविवार की देर रात्रि में हिस को बताया कि शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के दिन जुलुस आने से पहले एक व्यक्ति कटंगी नाका ब्रिज के पास सिवनी में जिसने भगवा रंग की टी-शर्ट पहना है, लंबे बाल है हाथ में धारदार बटन वाला चाकू लिए आने जाने वाले को डरा धमका रहा है एवं इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन के पास तिलक वार्ड सिवनी में भी एक व्यक्ति जिसने रंग का शर्ट एवं नीला रंग का जिंस पहला है सामान्य बाल है, हाथ में लोहे जैसी धातु का जंग लगा बका लिए आने जाने वालो को डरा धमका रहा है । सूचना मिलने पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर चीता स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर नितेश (32) पुत्र दिलीप सनोडिया निवासी ग्राम बोरदई थाना डूंडासिवनी एवं एवं बालमुकुन्द(56) पुत्र झुग्गीलाल यादव निवासी अलोनिया को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर नितेश सनोडिया के पास से एक अवैध धारदार चाकू एवं बालमुकुन्द यादव के पास से एक अवैध धातु का जंग लगा बका मिलने पर दोनों आरोपियों से विधिवत् जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों के विरुध्द 25 आर्म्स एक्ट के तहत 02 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर, सउनि प्रमोद मालवी, प्र.आर. मुकेश गोंडाने, आर. सौरभ सिंह, अखिलेश माहोरे, राजेन्द्र राजपूत एवं अन्य चीता स्टाफ उपस्थित रहा।