मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत हितलाभ का हुआ वितरण

जिलें की 268109 लाड़ली बहनें हुई लाभान्वित
सिवनी, 12 जुलाई। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन दिनांक 05 मार्च 2023 से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र समस्त महिला हितग्राहियों के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आथित्य में महिला सशक्तिकरण अंतर्गत राज्यस्तरीय कार्यक्रम शनिवार 12 जुलाई 2025 को जिला उज्जैन की ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ष्मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनाष् की अंतिम रूप से पात्र महिला हितग्राहियों को माह जुलाई 2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जिलास्तरीय, नगर स्तरीय, एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर देखा सुना गया।
उल्लेखनीय है कि ष्मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाष् अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की जाती है। सिवनी जिले की 268109 महिलाएं भी लाभान्वित हुई, जिन्हें 1250/- प्रति हितग्राही के मान से माह जुलाई 2025 हेतु 32.35 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता राशि एवं रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में 250/-प्रति हितग्राही के मान से 6.75 करोड़ रूपये की विशेष आर्थिक सहायता राशि, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की गई।
जिलास्तरीय कार्यक्रम एनआईसी एवं कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना सिवनी शहरी के हॉल में आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के नगरीय क्षेत्रों के वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाकर, माननीय मुख्यमत्री जी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, लाडली बहना सेना के सदस्यों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाभांवित हितग्राही महिलाओ, शौर्यादल के सदस्यों, लाड़ली लक्ष्मी योजना की 15 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाईजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति, अंत्योदय समिति, स्वच्छता दूत, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समिति एवं स्वयं सेवी संगठन से जुडी महिलाओ को दिखाया गया। जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जन प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुये।