नगरपालिका परिषद सिवनी के वार्ड क्रमांक-11 में सोमवार को होगा मतदान

 

सिवनी, 05 जुलाई। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार नगरपालिका परिषद सिवनी के वार्ड क्रमांक-11 के पार्षद पद के लिए सोमवार 7 जुलाई को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक 03 मतदान केन्‍द्रों में मतदान संपन्न होगा। मतदान केन्‍द्र क्रमांक 56 नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्याल कक्ष क्रमांक-1 में 685, मतदान केन्‍द्र क्रमांक-57 नेताजी सुभाष चंद्र बोस कक्ष क्रमांक-2 में 739 तथा मतदान केन्‍द्र क्रमांक-58 नेताजी सुभाष चंद्र बोस अतिरिक्‍त कक्ष में 522 मतदाता इस प्रकार कुल 1946 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतगणना 10 जुलाई को होगी।

follow hindusthan samvad on :