अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत

सिवनी, 27 मई। पुलिस थाना डूंडा सिवनी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार 27मई 25 की शाम 5 बजे बजे मंडला रोड बरेलीपार पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि पुलिस थाना डूंडा सिवनी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार 27मई 25 को शाम 5 बजे बजे मंडला रोड बरेलीपार पुलिया के पास अज्ञात वाहन के द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर एक्सीडेंट करने से मोटरसाइकिल में सवार कुंवर लाल उइके को जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया एवं घटना में आई गंभीर चोटों के कारण मोटरसाइकिल चालक धर्मेंद्र परते की मृत्यु हो गई है।
घटना में घायल कुंवर लाल (65) पुत्र जेठूलाल उइर्के निवासी मनजी टोला मुक्की बैहर जिला बालाघाट का निवासी है। वहीं घटना में मृतक का धर्मेंद्र (19) पुत्र केशलाल परते ग्राम मांधवपुर थाना मंडला जिला मंडला का निवासी है। घटना में घायल एवं मृतक दोनों बैतूल से शादी से वापस मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।