सिवनीः शिकार के लिए जंगल गये दो आरोपित गिरफ्तार, दो फरार

सिवनी, 15 मई। म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमि. बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र पांडिया छपारा में बुधवार की देर रात्रि गश्ती कर रहे बीट सुआ के ग्राम टकटुआ के पास पंडरापानी में देर रात्रि में शिकार के लिए जंगल में आये दो आरोपित को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है वही अन्य दो फरार आरोपितों की तलाश वन विभाग कर रहा है।
संभागीय प्रबंधक बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी श्रीमति भारती ठाकरे (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमि. बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र पांडिया छपारा अंतर्गत बुधवार 14 मई .2025 को गश्ती के दौरान बीट सुआ के ग्राम टकटुआ के पास पंडरापानी की ओर से आते हुए रात्रि लगभग 2.30 बजे दो मोटर साईकिल दिखाई दी एक मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति मौका से फरार होने में कामयाब रहे एवं एक मोटर साईकिल में सवार दो व्यक्ति को रोककर पुछताछ करने पर उनके पास से एक नग जिंदा कारतूस, तीन नग धारदार चाकू, एक नग कुल्हाडी, दो खाली बोरियां, दो खाली थैला, एक टार्च एवं एक मोटर साईकिल बरामद किया।
आगे बताया कि पूछताछ में आरोपित सलीम पुत्र नब्बूखान निवासी जनमखारी, नन्दकिशोर पुत्र बाबूलाल निवासी जनमखारी तह०बरघाट जिला सिवनी द्वारा बताया गया कि वे शिकार के लिए जंगल में आये थे। जिस पर संभागीय प्रबंधक एवं उपसंभागीय प्रबंधक अनिल कुमार क्षत्रिय के मार्गदर्शन. में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा एच.एल. दाहिया द्वारा कार्यवाही कर आरोपितों के विरूद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपितों को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां पर न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेजा गया। फरार दो आरोपितों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है।
इस कार्यवाही में बीएल आर्माे वनपाल, बीआर सिरसाम वनरक्षक, बाबूलाल, तामसिंह, गिरधर, तेजसिंह, सियालाल, नेतराम, संतकुमार सुरक्षा श्रमिको का सराहनीय योगदान रहा।
follow hindusthan samvad on :