11 अप्रैल से दफ्तरों में भी लगाई जाएगी वैक्सीन, केन्द्र ने राज्यों को दिए निर्देश

विजयालक्ष्मी
नई दिल्ली, 08 अप्रैल । कोरोना से बचाव के लिए अब 11 अप्रैल से सरकारी और निजी दफ्तरों में भी टीकाकरण किया जाएगा। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं कि दफ्तरों में काम करने वाले 45 साल से अधिक उम्र के सभी कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए। मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि कार्यस्थल पर टीकाकरण सुनिश्चित की जाए। इन केन्द्रों पर एक बार में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। 

Blog single photo

उल्लेखनीय है कि देश में बुधवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या एक लाख के पार चली गई है। 11 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए सरकार कोरोना से बचाव के उपायों के साथ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का फैसला किया है।
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार 

follow hindusthan samvad on :