बेहतर उत्पादन के लिए भूमि के हिसाब से अच्छे बीज की किस्मों से रूबरू हुये जिले के किसान

सिवनी, 07 अप्रैल। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खैरी में स्थित अग्रवाल फार्म में बुधवार को पायोनियर कंपनी द्वारा कृषक शिविर का आयोजन कर कृषकों को बेहतर उत्पादन के लिए भूमि के हिसाब से अच्छे बीज की किस्मों से रूबरू कराया गया और सभी किसानों को मक्का बोनी करने और उसका उचित रखरखाव बेहतर फसल बनाने की सलाह दी।

बुधवार को आयोजित पायोनियर कंपनी के कृषक शिविर में कृषि कल्याण एवं विकास विभाग के उपसंचालक मोरिश नाथ व कंपनी कोरटेवा एग्रीसाइंस के प्रशांत कदम ,क्षेत्र कृषि अधिकारी श्री संतोष श्री संतोष फताटे, कृषि विशेषज्ञ मैनेजर मध्य प्रदेश पायोनियर कंपनी ने किसानों को मक्के के बीज भूमि के हिसाब से कोर्टेवा एग्रिसांइस(पायोनियर सीड्स) के पायोनियर पी 3401 पी 3302 बीज की बोनी करने व पायोनियर कंपनी सीड प्लांटर से मक्के की बोनी करने की सलाह दी। व पायनियर कंपनी का सेडर प्लांटर का सब्सिडी लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान ले सके ज्यादा से ज्यादा रकबा में मक्का की फसल लगा सके यह जानकारी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कदम ने दी।
अधिकारियों ने शिविर में किसानों को मक्का की फसल के बेहतर उत्पादन के लिए सब्सिडी पर पायनियर कंपनी का सीडड्रिल की व्यवस्था की जिससे किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर वितरण की और समापन के समय किसानों की ट्रैक्टर द्वारा एक रैली निकाली गई।
बताया गया कि जिला स्तर पर आयोजित यह कार्यक्रम में किसानों को सीडड्रिल वितरण किया गया। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि किसान क्षेत्रीय डीलर्स के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान कृषकों को जिले के क्षेत्रीय विक्रेता ओम जगदंबा कृषि केंद्र, के संचालक फत्तेसिंह सनोडिया, नीलेश फर्टिलाइजर , अग्रवाल इंटरप्राइजेज द्वारा इस योजना की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित कृषक संतोष सनोदिया भाटीवाड़ा, नंदकिशोर सनोडिया खैरी, शिवदयाल ठाकुर जामुनटोला, पवन राय खापा, कमलेश नागवंशी पिंडरई, मस्तराम बघेल बटवानी, सचिन सनोडिया परतापुर ,आसाराम सनोडिया, सिघोडी, अमित राय जेवनारा, कैलाश चंद्रवंशी भोमा टोला, लोकेश सनोडिया कोहका उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :