सिवनीः बदमाश आकाश जिला बदर उल्लंघन मे गिरफ्तार

सिवनी, 06फरवरी। लखनादौन पुलिस ने अपराध एवं अपराधियो मे नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन मे सक्रिय बदमाशो के विरुध्द कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना लखनादौन द्वारा जिला बदर का उल्लंघन करने वाले आदतन अपराधियो एवं बदमाशो के विरुध्द की जा रही कार्यवाही के तहत जिला बदर बदमाश आकाश (30) पुत्र पप्पू परधान निवासी मङई थाना लखनादौन को गिरफतार कर जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी लखनादौन ने गुरूवार की शाम को बताया कि आकाश परधान पर जिला बदर अवधि का उल्लंघन करने वाले बदमाश के विरुध्द अवैध वसूली रास्ता रोककर मारपीट करने, बलात्कार, अवैध हथियार रखने के 12 अपराधिक प्रकरण दर्ज है बदमाश के विरुध्द आपराधिक गतिविधियो मे अंकुश लगाने जिला दण्डाधिकारी सिवनी द्वारा सिवनी के समीपवर्ती जिलो के आसपास से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर किया गया था, जिला बदर अवधि मे बदमाश कर रहा था अङीबाजी जिसके विरुध्द थाना लखनादौन मे धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधि. का पंजीबध्द किया गया जिला बदर उल्लंघन मे आरोपित को जेल दाखिल किया गया।

 

follow hindusthan samvad on :