सिवनीः शराब के नशे मे घुत होकर वाहन चलाने वाले चालक पर कार्यवाही, दस हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित

 

सिवनी, 06 फरवरी। थाना कोतवाली एवं समस्त थाना स्टाफ शहर भ्रमण एवं बाजार व्यवस्था चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकल क्र. एमपी 22 एमसी 6748 का चालक शराब के नेश में धूत होकर वाहन चलाते हुये पाये जाने पर बीते दिन पुलिस व्दारा मोटर साईकिल की जब्ती की जाकर शराबी वाहन चालक के विरूध्द मो. व्ही.एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
जिला न्यायालय द्वारा वाहन चालक को 10,000 रूपये की राशि से दंडित किया गया है।

follow hindusthan samvad on :