सिवनीः कोतवाली पुलिस की जुआ एवं सट्टा पर रेड कार्यवाही, 11 लोगों पर हुई कार्यवाही
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2025/02/download-16.jpg)
सिवनी, 06फरवरी। कोतवाली पुलिस ने चार जुआ एक्ट एवं 02 सट्टा एक्ट के तहत 11 व्यक्तियों पर कार्यवाही की है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस नें सिवनी शहर में अलग-अलग स्थानों पर जुआ एवं सट्टा रेड कार्यवाही की जिसमें कुल ।। व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। बुधवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर टीम बनाकर दबिश दी गई जिसमें मंगलीपेठ दादु धर्मशाला के पीछे, बुधवारी बाजार सब्जी मण्डी एवं एलआईवी चौक सिवनी में दबिश दी गई जिसमें चार जुआ एक्ट में कुल 09 आरोपी एंव 02 सट्टा एक्ट में दो आरोपीयों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
पकडे गये आरोपितों में देवदास (33) पुत्र कमल सिंह बर्मन ,सुनील(22) पुत्र संतोष बर्मन दोनों निवासी नरेला ढीमरी मोहल्ला सिवनी ,सुभान (36) समद खान निवासी अशोक वार्ड बुधवारी बाजार बाबू कबाड़ी के बाजू में सिवनी, शैलेन्द्र (48) पुत्र श्याम साहू निवासी अशोक वार्ड सिवनी, मकसूद (64) पुत्र महमूद खान निवासी संजय वार्ड सिवनी, अजीज (68) पुत्र रसीद खान निवासी हड्डीगोदाम सिवनी , राजेन्द्र (48) पुत्र रामदयाल डहेरिया निवासी दुर्गा नगर बडी पुलिस लाई सिवनी, सुभाष(42) पुत्र बालकृष्णा बंदेवार निवासी फुलारा सकदी थाना लखनवाडा, पुनाराम (42) पुत्र विपतलाल वरकडे निवासी डूंडासिवनी , जय नामदेव (50) पुत्र धूपचंद नामदेव निवासी कालीचौक सिवनी , गोलेलाल (46) पुत्र लेखराम रजक उम्र 46 वर्ष निवासी जोरावाडी थाना कान्हीवाडा के कब्जे से नगदी 4610 रूपए, सट्टा पट्टी एवं ताश के पत्ते जब्त किये है।