म.प्र.: छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली बसों पर 15 अप्रैल तक प्रतिबंध

ग्वालियर, 07 अप्रैल । छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली यात्री बसों पर 7 से 15 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने दोनों प्रदेशों के बीच आने-जाने वाली बसों पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही थी। बुधवार को जारी हुए परिवहन विभाग के इस आदेश में 7 से 15 अप्रैल तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सभी बसों पर रोक लगाने को कहा गया है। आदेश में लिखा गया है कि यह निर्णय कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता की भलाई में लिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देखे हुए मध्यप्रदेश की महाराष्ट्र से लगी सीमाएं सील की जा चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष मार्च के बाद अब फिर इस तरह की स्थिति बन गई है। कोरोना संक्रमण से वहां 53 मौते एक ही दिन में दर्ज की गई हैं, जिनमें 26 मौतें अकेले रायपुर में हुई हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 52,445 पहुंच गई है।

इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार

follow hindusthan samvad on :