सिवनीःपांच वर्षीय मादा बाघ का हुआ करेंट लगाकर शिकार, पांच आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 08 जनवरी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी में 05 जनवरी 2025 को परिक्षेत्र पेंच मोगली अभ्यारण्य कुरई में ग्राम जीरेवाड़ा सीमा लाईन पर 01 मादा बाघ अनुमानित आयु लगभग 04 से 05 वर्ष मृत अवस्था में पाई गई थी। जिस पर पेंच प्रबंधन द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना करनें और मृत बाघ का शव परीक्षण करने पर बाघ की मृत्यु विद्युत करेंट लगाकर शिकार किया जाना पाया गया था। जिसके उपरांत आरोपियों की तलाश सघनता से की जा रही थी। इस दौरान डॉग स्क्वायड़ एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से बुधवार 08 जनवरी 2025 को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने बुधवार की शाम को हिस को बताया कि रविवार 05 जनवरी 25 को मोगली अभ्यारण और ग्राम जीरेवाड़ा की सीमा पर लगभग 4-5 वर्ष आयु की मादा बाघिन का का शव मिला पेंच प्रबंधन को मिला था। जिसकी जांच में प्रथम दृष्टया बाघिन की मृत्यु विद्युत करंट से हुई प्रतीत हो रही थी। शव के समीप करंट लगाने के अन्य साक्ष्य भी मिले थे जिसमें जांच जारी थी। बुधवार को इस घटना क्रम में पेंच अमले ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों द्वारा बताया गया कि जंगली सुंअर के शिकार के लालच में 11 के.व्ही. विद्युत लाईन से तार लगाया जाना और उसके फलस्वरूप बाघ की विद्युत करेंट लगने से मृत्यु होने उपरांत, शव को पानी की झोड़ में छुपाने का अपराध करना स्वीकार किया गया। जिस पर वन विभाग द्वारा बुधवार को पांच आरोपितों क्रमशः सुनील(38) पुत्र भीकलाल पन्द्रे निवासी जीरेवाड़ा थाना-कुरई , राजेश (32) पुत्र हंसलाल ककोड़े निवासी जीरेवाड़ा थाना-कुरई, बकाराम (57) पुत्र सुदिया कवरे निवासी जीरेवाड़ा थाना-कुरई ,गंगाप्रसाद (42) पुत्र इतिया कारसर्पे निवासी जीरेवाड़ा थाना-कुरई एवं तुलसीराम(46) पुत्र सूरज ककोड़े निवासी जीरेवाड़ा थाना-कुरई जिला सिवनी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपियों को 11 जनवरी 2025 तक रिमांड पर वन विभाग को सौंपा गया है।, जिसमें घटना से संबंधित और भी खुलासा होने की संभावाना है।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे कुरई, सतीराम उइके वनपाल, शारिक खान वनपाल, शत्रुघन मरकाम वनपाल, अशोक धुर्वे वनपाल, निमेश उके वनरक्षक, कपिल पटेल वनरक्षक, कमलेश कालोकार वनरक्षक, शंकर भारतीया वनरक्षक उपस्थित रहे।