म.प्र.: मादा बाघिन का मिला शव, जांच जारी

सिवनी, 05 जनवरी। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क के मोगली अभ्यारण और ग्राम जीरेवाडा की सीमा पर रविवार 05 जनवरी 25 को को 05 वर्षीय मादा बाघ का शव पेंच प्रबंधन को मिला है। जिसमें पेंच प्रबंधन जांच कर रहा है।
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने रविवार की शाम को हिस को बताया कि रविवार को मोगली अभ्यारण और ग्राम जीरेवाड़ा की सीमा पर मादा बाघिन का शव मिला। बाघिन की आयु लगभग 4-5 वर्ष थी। प्रथम दृष्टया बाघिन की मृत्यु विद्युत करंट से हुई प्रतीत हो रही थी। शव के समीप करंट लगाने के अन्य साक्ष्य भी मिले। प्रकरण में जांच जारी है।