ईश्वर नगर से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण अति आवश्यक – राजिक अकील
सिवनी, 03 जनवरी। नगर की जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए ईश्वर नगर से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण अति आवश्यक है नगर में वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है राजनैतिक, धार्मिक जुलूस के कारण अनेको बार बस स्टेंड से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक यातायात जाम की स्थिति बन जाती है। नगझर से लेकर खैरीटेक तक नगर के बाहर जिस चौड़ाई से सड़क बन रही है उतनी ही चौड़ाई की सड़क नगर के मध्य बननी चाहिये। नगर के अंदर सड़क के साथ साथ अनेक स्थानों पर नालो की भी आवश्यकता है उर्दू स्कूल से लेकर चिल्लर सब्जी मंडी, बुधवारी ईदगाह मस्जिद के सामने तक का नाला एवं पुलिया बनना अत्यंत आवश्यक है यह पुलिया वर्षाे पुराना है इस पुलिया से पानी बहुत ही कम मात्रा में निकल पाता है जिस तरह से बस स्टेंड सोहाने पम्प के सामने पुलिया का निर्माण किया गया है उसी तरह इस पुलिया का भी निर्माण होना चाहिये। पुलिया सकरी होने के कारण अति वर्षा में संजय वार्ड, अशोक वार्ड से आने वाला पानी बुधवारी बाजार क्षेत्र में भर जाता है यह समस्या अनेक वर्षाे से चली आ रही है।
नगरपालिका स्वास्थ्य सभापति राजिक अकील ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि नगरपालिका परिषद के पार्षद जिला कलेक्टर संस्कृति जैन जी से इस संबंध में चर्चा की, जिला कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान, पार्षद एवं उपयंत्री के साथ बैठक कराया, बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारियों का स्पष्ट कहना था कि सिवनी नगर के अंदर सड़क की चौड़ाई के लिए नाली पुलिया या कोई अतिरिक्त कार्य के लिए हमारे पास बजट नही है, हम सिर्फ नगर के अंदर जितनी चौड़ाई पर डामरीकरण है केवल उस पर ही डामरीकरण कर सकते है।
राजिक अकील ने आगे बताया कि सिवनी नगरपालिका परिषद इस मार्ग पर अतिरिक्त कोई कार्य इस लिए करा पा रही है कि नगरीय प्रशासन से मिलने वाले फंड मूलभूत, राज्यवित्त, 15 वे. वित्त, सड़क मरम्मत में कटौती कर दी गई है जिस कारण नगरपालिका की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। खैरी से नगझर निर्माणाधीन सड़क के साथ नगरपालिका क्षेत्र के अंदर सड़क की चौड़ाई बढ़ा दी जाती तो उक्त नाले, पुलिया का काम हो जाता तो सिवनी के लोगो को बहुत हद तक मार्ग अवरूद्ध होने से मुक्ति मिल जाती एवं बुधवारी बाजार क्षेत्र में जल भराव की स्थिति नही बनती है। सिवनी नगर में बढ़ती हुई जनसंख्या और वाहनों की वृद्धि को ध्यान में रखते हुये बालाघाट सिवनी सांसद श्रीमती भारती पारधी एवं सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन से आग्रह है कि नगरपालिका सिवनी क्षेत्र ईश्वर नगर से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही नाली एवं पुलिया निर्माण के अतिरिक्त कार्य के लिए राज्य शासन से अतिशीद्य्र राशि दिलाने का कष्ट करें ताकि निर्माणाधीन सड़क के साथ ही सिवनी की सड़क का चौड़ीकरण एवं नाली, पुलिया का कार्य पूर्ण हो सकें।