झूठी शिकायत करने वाले भाजपा सांसदों पर मामला दर्ज किया जाए- जिला कांग्रेस

सिवनी, 20 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के इशारो पर भाजपा सांसद द्वारा दिल्ली पुलिस में झूठी शिकायत करने पर शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बारे में संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, येे टिप्पणी हमारे संविधान के निर्माता की अद्वितीय विरासत का अपमान करती है और उन लाखो लोगो की भावनाओं को गहरी ठेस पंहुचाती है जो समानता, न्याय और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक के रूप में डॉ. अम्बेडकर का सम्मान करते है। कांग्रेस सांसदो द्वारा संसद में गृहमंत्री के आपत्तिजनक बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। भाजपा के सांसदो द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और अन्य सांसदो के साथ दुर्व्यहार करने का प्रयास किया।
भाजपा सांसदो ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर झूठा आरोप लगाकर उन पर विभिन्न धाराओं में दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास बीएनएस के सेक्शन 117, 125, 131, 3 (5), के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है, जो कि पूर्णतः झूठी है यह कार्यवाही राहुल गांधी की साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। संसद भवन के जगह-जगह पर सी सी टी वी कैमरे लगे होते है पल -पल की रिकार्डिंग उसमें की जाती है यदि सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया जाए, तो संसद के अंदर हुई घटना की सही जानकारी निकल कर आ जायेगी, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के दबाव में सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक नहीं किये जा रहें है सच्चाई को छिपाया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि संसद में हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर दर्ज झूठी एफआईआर वापस ली जाये, झूठी शिकायत करने वाले भाजपा सांसदो पर प्रकरण दर्ज किया जाए।
इस अवसर पर जेपीएस तिवारी, ब्रजेशसिंह लल्लू बघेल, विष्णु करोसिया, घनश्याम सनोडिया, मोहनसिंह चंदेल, आजम दीवान अली, ठा. जयकेशसिंह, तेजसिंह रघुवंशी, इमरान पटेल,  नितिन डहेरिया, शिव सनोडिया, आदित्य मोन्टू भूरा, शाहिद नजीर, गेंदलाल भलावी, धु्रवनाराण चौधरी, विनोद यादव, राजिक अकील, राजेश मानाठाकुर, पंकज बाउसकर, सुमित मिश्रा, देवेन्द्र ठाकुर, धनंजयसिंह, सलाम कुरैशी, अशफाक खान, देवी चन्द्रवंशी, लोकेश ठाकुर, ठा. जयप्रकाश परिहार, शिवदीप डहेरिया,  तबरेज अली, साकेत नेमा, नितिन बघेले, सुजीत गोदरे, मिर्जा फेैसल बेग, इरशाद कादरी मोनू, टिकेन्द्र देशमुख, जयप्रकाश यादव, शुभम डहेरिया, रहीम शाह, आबिद हुसैन, रामानसिंह बघेल, श्याम माली सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

follow hindusthan samvad on :