समय सीमा बैठक संपन्न
सिवनी 16 दिसम्बर 24/ कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 16 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित तथा खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों के संबंध में सभी सीईओ जनपदों एवं सीएमओं से चर्चा की। उन्होंने अभियान अंतर्गत आयोजित हो रहे ग्रामवार शिविरों के माध्यम शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को लाभांवित करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में शिविर के पूर्व संपर्क दल द्वारा घर-घर सर्वे कर पात्रतानुसार योजना के लिए हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करते हुए शिविर में हितग्राहियों को लाभांवित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि आयोजित हो रहे शिविरों में प्रत्येक विभाग के मैदानी अमले को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस वित्तीय वर्ष में कराये गये मरम्मत एवं नवीन निर्माण कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही किसानों की सुविधा अनुसार सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन ने धान उपार्जन की कार्यवाही की भी विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने अब तक उपार्जित धान के विरूद्ध किसानों को भुगतान की स्थिति के साथ ही साथ धान भण्डारण एवं परिवहन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा अब तक खरीदी न करने वाली समितियों एवं स्व-सहायता समूहों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मिलर्स धान के उठाव एवं मिलिंग में लापरवाही को लेकर भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने उपार्जन कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए उपार्जन केन्द्रवार नियुक्त किए गए कृषि विभाग के एसीडीओ द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने को लेकर भी सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों की समीक्षा में खाद्य विभाग की शिकायतों में बढोत्तरी होने को लेकर खाद्य निरीक्षक सिवनी एवं केवलारी का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह बैठक में अनुपस्थित पाए गए जिला आबकारी अधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया है।
follow hindusthan samvad on :