आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किये

सिवनी, 08 दिसम्बर ।आबकारी विभाग द्वारा रविवार को ग्राम डुंगरिया के जंगल में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई है और अड्डों को नष्ट किया गया है । जंगल में अनेक स्थानों पर सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद हुआ जिसे आबकारी विभाग की टीम के द्वारा नष्ट किया गया है ।
जिला आबकारी अधिकारी सिवनी विनोद खटीक ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा रविवार को ग्राम चीचबंद के निकट नाले में भी एक व्यक्ति अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते पकड़ा गया । ग्राम चुरनाटोला में एक घर में छापा मारकर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई है । रविवार की छापामार कार्यवाही में 40 लीटर अवैघ हाथ भट्टी कच्ची शराब और लगभग 2150 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया है । कार्यवाही में एक अज्ञात एवं दो ज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कुल तीन आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है ।
ज्ञात आरोपियों में गंगाराम(55) पुत्र कोडूलाल ऊईके निवासी चींचबंद थाना डूंडा सिवनी एवं यशो बाई (45) पति गयालाल कारवेती निवासी चुरना टोला के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है । कार्यवाही में जब्त सामाग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख पच्चीस हजार रुपए है ।
रविवार की छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिँह सिंह, संतराम मरावी आनंद मरावी सेवक राम भलावी एवं मुकेश अहिरवार शामिल रहे हैं ।

follow hindusthan samvad on :