मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजनांतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का हुआ वितरण
सिवनी 04 दिसम्बर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार 04 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना की अनुग्रह सहायता राशि का हितलाभ वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। उक्त हितलाभ कार्यक्रम में सिवनी जिले के कुल 280 संबल हितग्राहियों के खातें में कुल 60600000/- (छह करोड़ छह लाख रूपयें) की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक कर डी.बी.टी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खातों में भुगतान की गई। हितलाभ वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिला स्तर पर एन.आई.सी. केन्द्र एवं ब्लॉक स्तर पर समस्त जनपद कार्यालयों एवं नगरीय निकायों के सभाकक्ष में किया गया। जिला स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सिवनी विधायक श्री दिनेश राय, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पवार नवजीवन विजय सहित संबल हितग्राही एवं श्रम विभागीय टीम उपस्थित रही।
follow hindusthan samvad on :