थाना कान्हीवाडा द्वारा दुष्कर्म व अपहरण के 02 प्रकरणो मे अभियोग पत्र मान. न्यायालय मे पेश
सिवनी, 04 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा बालक बालिका एवम महिला सम्बंधित लैंगिक अपराधो मे आरोपियो के विरुध त्वरित व सख्त कार्यवाही के निर्देशो के पालन मे व अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुदत्त शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग केवलारी श्री आशीष भराडे महोदय के कुशल मार्गदर्शन मे थाना कान्हीवाडा मे दर्ज अप. क्र. 32/23 धारा 363 भादवि इजाफा धारा 366(a), 376, 376(2) (n) ताहि, धारा 3, 4, 5(1), 5(j)(ii) 6 पाक्सो एक्ट मे अपहृत बालिका की दस्तयावी कर आरोपी राजा कुरैशी उम्र 21 साल नि. भोमा थाना कान्हीवाडा के विरुध अपराध के साक्ष्य संकलन कर विधिवत न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल सिवनी निरुद्ध कर विधिवत विवेचना पूर्ण की जाकर अभियोग पत्र 279/24 तैयार कर तथा माननीय न्यायालय पेश किया गया।
थाना कान्हीवाडा के अन्य प्रकरण अपराध क्र. 256/24 धारा 63, 64, 64(2)(m) 74, 75(1)(i) 115(2) बी.एन.एस, 3(2)(v) 3(2)(va) 3(1)(w – 1) 3(1)(w – ii) एस.सी./एस.टी एक्ट मे आरोपी इमरान खान उर्फ सोनू उम्र 24 साल नि. ग्राम चुटका के विरुध सख्त कार्यवाही करते हुए व साक्ष्य संकलन कर विधिवत न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल सिवनी दाखिल किया जाकर विधिवत व सूक्ष्मता से विवेचना पूर्ण की जाकर अभियोग पत्र क्र. 288/24 तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे के हमराह मे उपनिरीक्षक अंकिता जैन प्रभारी महिला उर्जा डेस्क, म. आर. राधा तेकाम, संतोषी धुर्वे, एकता शर्मा, आर. पराग राहंगडाले, आर. मोहसीन आजमी, आर. संतोष साहू की सराहनीय भूमिका है।
follow hindusthan samvad on :