बडोल पुलिस ने अवैध मवेशी परिवहन पर की कार्यवाही, दो गिरफ्तार

IMG-20241204-WA0011

09 नग भेस 01 आयशर वाहन सहित कुल 28,00,000 रूपये का मशरूका जाप्त
सिवनी, 04 दिसंबर। बंडोल पुलिस ने बुधवार को अवैध मवेशी परिवहन करते पाये जाने पर कुल 09 नग भैस 05 नग छोटे बच्चे व आयशर वाहन को जप्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बंडोल थाना प्रभारी थाना प्रभारी उ.नि. श्रीचंद मरावी ने बताया कि 04दिसंबर 2024 को रात्री मे अवैध मवेशी परिवहन की मुखबिर सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एनएच 44 हाईवे रोड बंडोल मे आयशर वाहन क्र. एमएच 47एएस 6773 में क्रूरता पूर्वक अवैध मवेशी परिवहन करते पाये जाने पर कुल 09 नग भैस 05 नग छोटे बच्चे व आयशर वाहन को जप्त कर आरोपी वाहन चालक मनोज (45) पुत्र रामचन्द्र पाल सीतामणी जिला भदोही एवं माल स्वामी राकेश पुत्र सुदामा यादव निवासी सिंघवार जिला वाराणसी उ.प्र. के विरूध्द धारा 11घ पशु क्रूरता अधि. 66/192 मो. व्ही. एक्ट की कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने मनोज (45) पुत्र रामचन्द्र पाल उम्र 45 साल निवासी सीतामणी जिला भदोही , राकेश (27) पुत्र सुदामा यादव निवासी सिंघवार जिला वाराणसी उ.प्र. से 09 नग भैस 05 नग छोटे बच्चा कीमती 8,00,000 रूपये, आयशर वाहन क्र. एमएच 47 एएस 6773 कीमती 20,00,000 रूपये जब्त किया है। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उ.नि. श्रीचंद मरावी, सउनि शिवेन्द्र वसुले. प्र. आर. अमर उईके आर. सतेन्द्र चन्द्रवंशी सतीश पाल, सै. दशाराम भलावी, डायल 100 वाहन पायलेट दिनेश चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।