कलेक्टर व एसपी ने किया तहसील क्षेत्र बरघाट का भ्रमण
सिवनी, 06अप्रैल। जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने मंगलवार को कोविड -19 बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बरघाट पहुँच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर ड्यूटीरत डॉक्टर व उपस्थित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि मंगलवार को कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग व पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा कोविड -19 बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बरघाट पहुँच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर ड्यूटीरत डॉक्टर व उपस्थित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर नगर में संक्रमित क्षेत्रों का भ्रमण कर उनके घरों पर चस्पा किये गए पोस्टर व कोरेन्टीन किये गए लोगो के बारे में स्थानीय कर्मचारियों से चर्चा कर निर्देश दिए गए है।
आगे बताया कि कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर पहुँच कर उपस्थित स्टाफ को मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिनग के नियमों का पालन करने व थानाक्षेत्रांगत लोगों को करवाने हेतु प्रेरित किया।
भ्रमण के दौरान एसडीएम बरघाट घोरमारे, एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम, तहसीलदार बरघाट थाना प्रभारी बरघाट प्रवीण धुर्वे व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद