सिवनीः प्रतिबंधित मार्ग पर चलने वाली दो बसें जब्त

सिवनी, 05 अप्रैल। जिले के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने सोमवार को प्रतिबंधित मार्ग पर चलने वाली दो बसों को जब्त कर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में खडा किया है।


अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने सोमवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के बीच अंतर राज्य बस परिवहन सेवा बंद किए जाने संबंधी निर्देशों के उपरांत भी उक्त मार्ग पर बसों के संचालन की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नागपुर एवं सिवनी के मध्य सोमवार 05 अप्रैल को परिवहन करते पाए जाने पर बस वाहन क्रमांक एम.पी. 15 पी.ए. 3644 (विजयंत) एवं एम.पी. 18 पी 0470 (मुजाहिद) को जब्त किया जाकर परिवहन कार्यालय के कैंपस में खड़ा किया गया है । उक्त बसों में परिवहन कर रहे यात्रियों को अन्य साधन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed