आयुष्मान भारत योजना से हुआ उदेसी का नि:शुल्क डायलिसिस

सिवनी, 03 अप्रैल। शासन की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना आमजनों के लिए निश्चित रूप से लाभदायक सिद्ध हो रही है। योजना के माध्यम से देश -प्रदेश के निम्न व मध्यम वर्ग के हितग्राहियों को सामान्य व गंभीर बीमारियों के नि:शुल्क उपचार में एक बड़ी राहत देने का कार्य आयुष्मान भारत योजना किया है।

       इस योजना के माध्यम से सिवनी जिले के विकासखंड बरघाट ग्राम डुंगरिया निवासी उदेसी उईके भी लाभांवित हुए हैं, श्री उदेसी मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। श्री उदेसी विगत 2 वर्षों से किडनी की बीमारी से परेशान थे। आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण किसी कहीं ओर अन्यत्र हॉस्पिटल जाकर इलाज नहीं करवा पा रहे थे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उदेशी ने जिला चिकित्सालय सिवनी पहुंच कर चिकित्सकों से जांच करवाई जहां चिकित्सक डॉ टी.आर.वांद्रे ने उदेसी के स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती होने तथा आयुष्मान कार्ड योजना के बारे जानकारी जानकारी देते हुए उपचार करवाने की बात कही गई। चिकित्सक की बात मानते हुए श्री उदेसी द्वारा समग्र आईडी एवं आधार कार्ड प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड हेतु अपना पंजीयन करवाया। पंजीयन उपरांत श्री उदेसी का जिला चिकित्सालय द्वारा गोल्डन कार्ड बनाया गया एवं चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क डायलिसिस उपचार किया गया। अब टीकाराम पूर्णतः स्वास्थ्य है एवं बहुत प्रसन्न है  मरीज के परिजन आयुष्मान भारत योजना कार्ड से मिली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा के लिए पूर्ण रूप से संतुष्ट है ।  

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :