Women’s Asia Cup 2024: फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना का कमाल, बनाया विशाल स्कोर
नई दिल्ली । वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के फाइनल में स्मृति मंधाना का बल्ला चला। वे इस टूर्नामेंट में जबरदस्त लय में नजर आईं और उन्होंने फाइनल में प्रदर्शन करके टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में स्मृति के बल्ले से 60 रनों की पारी आई और इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने खिताबी मैच में मेजबान श्रीलंका के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा।
मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 26वीं फिफ्टी पूरी की
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 26वीं फिफ्टी पूरी की और वे ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज बन गईं। उनसे आगे सूजी बेट्स हैं। उन्होंने 28 अर्धशतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं। स्मृति मंधाना ने 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया था। उनका स्ट्राइक रेट उस समय 138.89 का था।
स्मृति मंधाना वुमेंस एशिया कप के फाइनल में 47 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुईं। उनका स्ट्राइक रेट 127.66 का था, क्योंकि बाद में वे जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ खेल रही थीं, जो तेजी सी बल्लेबाजी कर रही थीं। हालांकि, जब जेमिमा आउट हुईं तो उन्होंने रनों की रफ्तार को बढ़ाने के चक्कर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वे आउट हो गईं।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन शेफाली वर्मा 16 रन बनाकर, उमा छेत्री 9 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर आउट हुईं तो टीम दबाव में आ गई, लेकिन स्मृति मंधाना के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए और श्रीलंका को 166 रनों का लक्ष्य दिया।
follow hindusthan samvad on :