म.प्र.: महिलाओं के प्रति अपराध जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऊर्जा हेल्प डेस्क का उद्घाटन
भोपाल, 31 मार्च। महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे महिला के प्रति अपराध जागरूकता के अभियान के अंतर्गत बुधवार 31 मार्च को संपूर्ण मध्य प्रदेश में कुल 700 ऊर्जा हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।
भोपाल पुलिस के पीआरओ नवीन वर्मा ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि जागरूकता अभियान के तहत बुधवार की शाम को 5.30 बजे ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एनआईसी सेंटर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया एवं उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर इरशाद वली द्वारा भोपाल के कुल 40 थानों में उर्जा हेल्प डेस्क’ का शुभारंभ किया गया। भोपाल में थानों को तीन श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है जिसमें अ श्रेणी में 17 , ब श्रेणी में कुल 10 थाने तथा स श्रेणी में कुल 13 थाने हैं। अ श्रेणी के सभी थानों में ऊर्जा हेल्प डेस्क का संचालन उप निरीक्षक स्तर के महिला अधिकारी के द्वारा किया जाएगा, साथ ही ब श्रेणी के स्तर के थानों में संचालन सहायक उपनिरीक्षक महिला अधिकारी के द्वारा किया जाएगा एवं स श्रेणी के थानों में सहायक उपनिरीक्षक महिला अधिकारी ध्हेड कॉन्स्टेबल के द्वारा किया जाएगा।
पीआरओ नवीन वर्मा ने बताया कि बुधवार को सभी थानों में उर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया, जिसमें संबंधित थाने के एनजीओ कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ऑनलाइन वेबीनार में मुख्य अतिथि जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा उर्जा हेल्प डेस्क से संबंधित एसओपी का विमोचन किया गया तथा पुलिस महानिदेशक महोदय विवेक जौहरी द्वारा 700 थानों का उद्घाटन किया गया।
महिला अपराध प्रकोष्ठ,भोपाल द्वारा इन सभी थानों में ऊर्जा हेल्प डेस्क का सेंटर बनाया गया है और इनके संचालकों को वेबीनार के माध्यम से ट्रेनिंग मुहैया कराई गई है साथ ही सर्कुलर और किताबो का वितरण भी किया गया है।
पीआरओ ने बताया कि ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,श्रम विभाग ,अनुसूचित जाति जनजाति विकास विभाग व गैर सरकारी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में काम करेगा। ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्देश्य महिला शिकायतकर्ता को प्रथम संपर्क बनाना, महिला शिकायतकर्ता को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना, कानूनी प्रक्रिया समझाना, कानूनी हर संभव मदद कराना, महिलाओं की समस्याओं का संस्थानों के माध्यम से मदद कराना, महिलाओं को मेडिकल,आर्थिक, पुनर्वास सहायता में मदद कराना, महिला अपराध के बाहुल्य क्षेत्र को चिन्हित कर कार्यवाही करना है।
इसके तहत प्रत्येक उर्जा हेल्प डेस्क संचालक का प्रशिक्षण करवाया गया है प्रत्येक थानों पर पोक्सो से संबंधित किताबें का वितरण किया गया है ऊर्जा हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश पीड़ित महिलाओं के लिए एक अलग कक्ष की व्यवस्था करना है, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत आसानी से कर सकें।
हिन्दुस्थान संवाद