कोरोना के उपचार के लिए प्रदेश के अस्पतालों में बढ़ेंगे 15 हजार बेडस्
अब चार लाख व्यक्तियों को रोज लगाया जा सकेगा कोरोना का टीका
भोपाल, 31 मार्च। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के उपचार की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। एक ओर जहाँ कोरोना के इलाज के लिए सभी जिलों में बेड बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन के कार्य को भी गति दी जा रही है।
कोरोना के उपचार के लिए प्रदेश के अस्पतालों में 15 हजार से अधिक बेडस् बढ़ाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के लिए सामान्य, ऑक्सीजन, एवं आईसीयू बेड की कुल संख्या 20 हजार 139 है, जिसे बढ़ाकर 35 हजार 621 किया जा रहा है। भोपाल में बेडस् की संख्या 3,985 से बढ़ाकर 6 हजार, बुरहानपुर में 98 से बढ़ाकर 285, देवास में 196 से बढ़ाकर 750, धार में 147 से बढ़ाकर 292, गुना में 196 से बढ़ाकर 250, ग्वालियर में 656 से बढ़ाकर 3 हजार, हरदा में 40 से बढ़ाकर 170, होशंगाबाद में 98 से बढ़ाकर 343, इंदौर में 4,886 से बढ़ाकर 10 हजार, जबलपुर में 1232 से बढ़ाकर 2300, झाबुआ में 98 से बढ़ाकर 2 हजार, खरगोन में 219 से बढ़ाकर 250, खंडवा में 300 से बढ़ाकर 510, मुरैना में 294 से बढ़ाकर 322, रीवा में 255 से बढ़ाकर 530, सागर में 465 से बढ़ाकर 550, शहडोल में 277 से बढ़ाकर 650, श्योपुर में 98 से बढ़ाकर 400, उज्जैन में 638 से बढ़ाकर 823 तथा विदिशा में 147 से बढ़ाकर 400 की जा रही है।
प्रदेश में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन लाख कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं, वहीं अब प्रतिदिन 4 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा सकेंगे। बालाघाट में अब 8 हजार, बड़वानी में 3,754, बैतूल में 8 हजार, भोपाल में 40 हजार, बुरहानपुर में 3 हजार, छिन्दवाड़ा में 10 हजार, देवास में 7,687, ग्वालियर में 25 हजार, इंदौर में 50 हजार, जबलपुर में 25 हजार, खंडवा में 6 हजार, मुरैना में 6,158, रतलाम में 5 हजार, सागर में 20 हजार, सतना में 11 हजार 300, सीहोर में 6058, शिवपुरी में 5,329, उज्जैन में 20 हजार तथा विदिशा में 4604 कोरोना वैक्सीन के डोज प्रतिदिन लगाये जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :