केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा, भाजपा को अगर 400+ सीटें मिल जाती तो पीओके का हो जाता फैसला
नई दिल्ली। अब चुनाव परिणाम और सरकार के गठन के बाद केंद्रीय मंत्री शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने पीओके को लेकर बड़ा दावा किया है। बता दे, लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का मुद्दा काफी जोर शोर से उठाया गया था। सांसद प्रतापराव जाधव ने साफ तौर पर कहा है कि अगर एनडीए लोकसभा में 400 से ज्यादा सीटें जीत जाती तो पीओके को वापस लेना संभव हो जाता है।
केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने रविवार को कहा कि अगर एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतता तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करना और 1962 में चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को वापस लेना संभव हो जाता। मंत्री ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद पाकिस्तान के नियंत्रण में है।
एक समारोह में केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने ये भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लंबे समय से पीओके को भारत के मानचित्र में शामिल करने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य 1962 के युद्ध के दौरान चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को पुनः प्राप्त करना भी है। जाधव ने दावा किया कि अगर 400 से अधिक सीटें जीत जाते, तो दो-तिहाई बहुमत प्राप्त होता, जिससे ये आकांक्षाएं संभव हो जातीं।
follow hindusthan samvad on :