पेंच पार्कः हरियल पक्षी का शिकार करते एक धराया, पहुंचा जेल


सिवनी, 29 मार्च। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व प्रबंधन ने सोमवार को हरियल पक्षी का शिकार करते हुए रिड्डी निवासी सुरेन्द्र लाडे को गिरफ्तार कर जेल भेज पहुंचा दिया है।
वन परिक्षेत्र पेंच मोंगली अभ्यारण्य कुरई (कोर) के अधीक्षक आशीष कुमार पाण्डेय ने सोमवार की देर शाम को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 29 मार्च को पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पेंच मोंगली अभ्यारण्य कुरई (कोर) के वन कक्ष क्रमाक 655 बीट पोटिया में, पोटिया तालाब के नजदीक वन कर्मचारियों ने गश्ती के दौरान सुरेन्द्र पुत्र ईठोबा लाडे जाति ढीमर, ग्राम रिड्डी निवासी को एक वन्यप्राणी हरियल पक्षी जो कि वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची आईवी का सरल क्रमांक 54 में वर्णित हैं, का शिकार करते हुए पकड़ा।


आगे बताया गया कि क्षेत्रसंचालक विक्रमसिंह परिहार एवं उपसंचालक एम. बी.सिरसैया के निर्देशन में प्रबंधन ने आरोपित से वन्यप्राणी (हरियल पक्षी) के साथ 01 नग जाल, रस्सी के साथ जाल बांधने हेतु इस्तेमाल की गई लकडी की खूंटियां एवं बांस की डंडिया जब्त की है। जिसकी तत्काल सूचना प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों को देकर आरोपित के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर सोमवार को आरोपित सुरेन्द्र लाडे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
प्रबंधन ने आरोपित से जब्त वन्यप्राणी हरियल पक्षी को उसके प्राकृतिक रहवास क्षेत्र में छोड़ा है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय सागर ,परिक्षेत्र सहायक गौतम मंगौरे, सतीराम उइके वनपाल, संतोष डोंगरे वनरक्षक, नरेन्द्र चैरे वनरक्षक एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर अपराध को रोकने में एवं आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :