राहुल और अखिलेश की सभा में भीड़ हुई बेकाबू, मची भगदड़, दोनों नेता बैरंग लौटे

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को इंडी गठबंधन की जनसभा थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सभा को संबोधित करना था। पर जमकर हंगामा होने की वजह से ये सभा नहीं हो सकी। बता दें, इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने मंच के आसपास लगाई गईं बैरिकेडिंग तोड़ दी। रैली स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया और दोनों नेताओं को सभा किए बिना ही लौटना पड़ गया।

बता दें, जैसे ही दोनों नेता सभा स्‍थल पहुंचते हैं वैसे ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और नेताओं के मंच तक पहुंच गए. हंगामा इतना जबरदस्त हुआ कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव बिना भाषण दिए ही मौके से निकल गए। फूलपुर लोकसभा सीट पर राहुल और अखिलेश की संयुक्त जनसभा होनी थी। हंगामें में कई लोगों को चोटें भी आईं। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों के कैमरा स्टैंड भी टूट गए। इससे पहले रांची में भी इंडी ब्लॉक की सभा में हंगामा हुआ था, जिसमें दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई थी।

follow hindusthan samvad on :