दो गाँवों में आग लगने से लाखों की फसल स्वाहा

रायसेन, 28 मार्च । इन दिनों किसानों की फसल कटने को तैयार है, रविवार दोपहर ओबेदुल्लागंज के हीरानिया एवं साँची के नरखेड़ा में आग ने विकराल रूप धारण कार लिया और दोनों गाँवों की 90 एकड़ में ख़डी फसल को अपने आगोश में समेट लिया। आग लगने से लाखों की फसल जलकर खाक हो गई ।

आग लगने की यह घटना ओबेदुल्लागंज के हिरानियां से ग्राम टिगरिया की ओर जाने वाले रास्ते के पास की हुई बताई जा रही है। खेत में आग लगने से खड़ी फसल संपूर्ण नष्ट हो गई। यह खेत सीताराम बलदेव राज, ग्राम उमरिया, रामबाबू , हेमराज उमरिया, हेमलता बाई-विधवा, द्वारका प्रसाद आदि कृषकों की बताई जा रही है। अचंभे की बात तो यह है कि नगर परिषद औबेदुल्लागंज में आग लगने की सूचना दी गई तब मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड खेत में जाकर खराब हो गई फिर नगर पालिका मंडीदीप की तीन फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। इन फायर ब्रिगेडों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक आग की चपेट में 50 से 60 एकड़ के खेत आ चुके थे।

खेतों में आग लगने की दूसरी घटना साँची के दीवानगंज ब्लॉक के गांव नरखेड़ा में अज्ञात कारणों से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने दीवानगंज चौकी पर सूचना दी चौकी पर सूचना मिलते ही सत्येंद्र दुबे चौकी प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी इसके बाद घटनास्थल पर सत्येंद्र दुबे के साथ पुलिस दल भी पहुंच गया देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। लोग जब तक बुझाने दौड़े तब तक काफी हिस्सा फसल का जल चुका था।

सूचना पर पहुंची सांची और रायसेन की दो दमकल ने आग को बढ़ने से रोका तब तक किसान की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के खेत भी आग की चपेट में आ जाते जिससे भारी नुकसान हो सकता था। जब तक दमकल पहुंची तब तक ग्राम वासियों ने अपनी मेहनत से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग अत्यधिक जगह पर फैल चुकी थी जिससे ग्रामीण भी परेशान हो चुके थे आग बुझाने में भी नरखेड़ा गांव के दो व्यक्ति झुलस गए उलझने वालों में गोलू मीणा और जीतू लोधी है उनको दीवानगंज इलाज के लिए लाया गया, हालांकि इन लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ आग से नरखेड़ा के 6 किसानों को काफी नुकसान हुआ ।

यह किसान है जमुना प्रसाद पुत्र धन्नालाल लोधी, उपदेश लोधी पुत्र मंगल सिंह लोधी, इमरत सिंह लोधी , सुरेश सरपंच पिता धन्नालाल लोधी खुमान लोधी पिता दया लाल लोधी, इन किसानों की फसलें जलकर खाक हो गई, जबकि एक किसान विष्णु प्रसाद पुत्र भागचंद का मकान जलकर खाक हो गया मकान फसलों के चारों तरफ से ढका हुआ था जिस कारण इस मकान को भी आग ने चपेट में ले लिया जिससे इस में रखा हुआ भूसा लेहसुन प्याज और खाने का सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने इस मकान पर बंदे हुए पशुओं को खोल कर भगाया नहीं तो पशु भी आग की चपेट में आ जाते घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी नरखेड़ा गांव में पहुंचे उन्होंने सभी किसानों से चर्चा की और कहा कि जिन किसानों की फसलें जली है उनको सरकार की तरफ से पूरा मुआवजा दिया जाएगा जिसकी फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई सूचना पर हल्का पटवारी मैडम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और पंचनामा आदि बनाकर ले गए हैं, ताकि शासन की सहायता किसानों को मिल सके ।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :