संविदा शाला शिक्षक राजेश कुमार शुक्ला की सेवा समाप्त

शहडोल , 26 मार्च। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह द्वारा राजेश कुमार शुक्ला संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 शासकीय माध्यमिक शाला सेजहाई संकुल जैतपुर विकासखण्ड बुढार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

राजेश शुक्ला के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 365,366,342, 376-डी, 34 के तहत  जेल में निरूद्ध होने  के कारण उक्त कार्यवाही की गई है।

हिन्दुस्थान संवाद
 

follow hindusthan samvad on :