रामलीला मैदान से गरजे अखिलेश यादव, कहा-अगर आप 400 से ज्यादा सीटें जीत रहें तो से क्यों डरते हैं..

मैदान-से-गरजे-अखिलेश-यादव-कहा-अगर-आप-400-से.jpg

Akhilesh yadav target bjp from ramleela maidan india rally - बीजेपी दुनिया  की नहीं ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी, रामलीला मैदान से गरजे अखिलेश यादव,  एनसीआर न्यूज

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी दुनिया की नहीं ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है।

अखिलेश यादव ने कहा, ”ये लोग ‘400 पार’ का नारा दे रहे हैं। अगर आप 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं तो आप नेता से क्यों डरते हैं। आपने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है, न केवल भारतीय बल्कि पूरी दुनिया इसकी आलोचना कर रही है।

उन्होंने कहा, भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन यह ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। अगर उन्हें सत्ता में बने रहने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी का उपयोग करना होगा, फिर वे 400 जीतने वाले नहीं बल्कि 400 हारने वाले हैं। भाजपा ने ईडी और सीबीआई का उपयोग करके सबसे अधिक धन जुटाया है।”