कोविड वेक्सीनेशन की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी, 25 मार्च। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड संक्रमण तथा संचालित कोविड वेक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया गया कि फीवर क्लीनिक के माध्यम से सेंपल कलेक्शन RTPCR निर्धारित संख्या अनुसार किये जाएं तथा रेपिड एंटीजन किट निर्धारित आरटीपीसीआर से 30% तक किये जाएं। जिला चिकित्सालय एवं विकासखंड स्तर पर संचालित समस्त फीवर क्लीनिक में आने वाले सभी मरीजों को होम कोरोनटाईन रहने की सलाह देने तथा सभी के मोबाईल नंबर की जानकारी संकलित कर जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर के माध्यम से टेलिफोनिक फीडबेक लिए जाने की बात कही। जिलें में पॉजीटिव पाए जा रहे मरीजों के घरों पर पोस्टर चस्पा किये जाने एवं होम आइशोलेशन प्रोटोकॉल का पालन किये जाने हेतु समझाईश देने, शहरी क्षेत्र सिवनी में संचालित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु बनी टीम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी,  तहसीलदार सिवनी से समन्वय बनाकर प्रोटोकॉल अनुसार कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

       बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन से जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र 50 बिस्तारीय कोविड वार्ड में सभी पुख्ता इंतजाम सहित स्टाफनर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी की डयूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने 1 अप्रैल 2021से 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों के कोविड वैक्सीनेशन के सुचारू संचालन हेतु वैक्सीनेशन सेंटर में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के आदेश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम, सिविल सर्जन  डॉ. व्ही.के. नावकर सहित अन्य संबंधित चिकित्सक अधिकारी की उपस्थित रही। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :