इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुने गए प्रबोवो सुबियांतो, चुनाव आयोग ने की पुष्टि
नई दिल्ली । प्रबोवो सुबियांतो को पिछले महीने हुए चुनावों में जीतने के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टी कर दी है। उन्होंने, मतदान के बारे में कानूनी शिकायत दर्ज करने की कसम खाने वाले दो प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ निर्णायक जीत दर्ज की है।
आम चुनाव आयोग के अध्यक्ष हसीम असियारी ने बुधवार को कहा कि रक्षा मंत्री प्रबोवो और उनके उप राष्ट्रपति पद के चल रहे साथी गिबरान राकाबुमिंग राका को 14 फरवरी के पहले दौर में 59 प्रतिशत या 96 मिलियन से अधिक वोट हासिल कर बहुमत प्राप्त हुआ। अनीस बसवेडन को लगभग 41 मिलियन वोट या कुल गिनती का 25 प्रतिशत वोट मिले, जबकि गांजर प्रणोवो को 27 मिलियन वोट मिले, जो 16 प्रतिशत से अधिक थे।
follow hindusthan samvad on :