केजरीवाल को अब जल बोर्ड मामले में भी ED का समन, AAP ने कहा- गिरफ्तार करना है मकसद

को-अब-जल-बोर्ड-मामले-में-भी-ED-का.jpg

ED raids premises linked to Arvind Kejriwal's personal secretary, others in  Delhi Jal Board case | Northeast Herald

नई दिल्‍ली । दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेजा है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि ईडी ने जल बोर्ड से जुड़े एक मामले में भी अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है।

इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है. आतिशी ने कहा कि कल यानी 16 मार्च की शाम में मोदी जी की ईडी ने और एक और समन भेज दिया. आतिशी ने कहा कि सीबीआई और ईडी मोदी जी के गुंडे हो गए हैं. मोदी जी के इन गुंडों ने एक-एक करके विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं।