3811 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन

कटनी , 22 मार्च। सोमवार को कटनी जिले में कोविड-19 टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कटनी जिले में 22 मार्च को 37 57 फ्रंटलाईन वर्कर्स और 08 हेल्थकेयर वर्कर्स को फर्स्ट डोज लगाया गया है। इसी प्रकार 123 हेल्थकेयर वर्कर्स और 145 फ्रंटलाईन वर्कर्स को सेकेण्ड डोज का टीकाकरण किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 3081 सीनियर सिटिजन्स और 45 से 59 आयु वर्ष के चिन्हित 528 व्यक्तियों को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया है।
            जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि सोमवार 22 मार्च के लिये 4210 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें से 3811 लाभार्थियों को सोमवार को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। इस तरह सोमवार को जिले में 90 प्रतिशत से अधिक वेक्सीनेशन हुआ है।
            कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी वेक्सीनेशन को लेकर सतत् रुप मॉनीटरिंग की। उन्होने समस्त अधिकारियों और इस कार्य में लगे अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। जिले में वेक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो, इसके लिये जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :