लालू यादव के करीबियों पर ED की कार्रवाई; कई जगहों पर तलाशी अभियान

2023_7largeimg_1536967076.jpeg

Land-for-jobs case: ED attaches Rs 6-cr assets of RJD chief Lalu Prasad's  family, 'linked' firms : The Tribune India

नई दिल्‍ली । हार के पूर्व CM और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता के खिलाफ ईडी की टीम बड़ी कार्रवाई कर रही है। ईडी राजद नेता सुभाष यादव के घर समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है।

रेत माफिया से जुड़े मामले में ये बड़ी कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक छह से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। सुभाष यादव पर बिहार में 14 मामले चल रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव के कापी करीबी माना जाता है

राजद नेता सुभाष यादव न सिर्फ पूर्व विधायक हैं, बल्कि पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड के चतरा से उम्मीदवार भी थे, लेकिन वह चुनाव हार गये थे। चतरा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुभाष प्रसाद यादव अकूत संपत्ति के मालिक हैं। वह लालू यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं।

अकूत संपत्ति अर्जित की

पटना जिले के शाहपुर इलाके के हेतनपुर गांव के रहने वाले 52 वर्षीय सुभाष प्रसाद यादव बिहार के पूर्व CM और राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं। वह ब्रोडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी चलाते हैं। ईडी के रडार पर ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है। इसमें शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक राजद नेता के ठिकानों की जांच की थी।

इनकम टैक्स की टीम ने राजद एमएलसी विनोद जयसवाल के ठिकानों पर 6 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी की। तलाशी के दौरान आयकर अधिकारियों ने बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत कई दस्तावेज जब्त किये हैं। जब्त दस्तावेजों में विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश के अलावा कई स्थानों पर रियल एस्टेट निवेश से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं।