”निमाड़ क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षार्थीयों को म.प्र.लो.से.आ. के मुख्य परीक्षा केन्द्र की मिलेगी बड़ी सौगात”
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/03/mppsc_6618746_835x547-m.jpg)
बडवानी ,22मार्च। निमाड क्षेत्र से राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेरसिंह सोलंकी के सकारात्मक प्रयासों से अगले वर्ष से जिले एवं समूचे निमाड क्षेत्र के युवाओं को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के केन्द्र के रूप में एक बडी सौगात मिलने जा रही है। इसके तहत जिला मुख्यालय पर भी पीएससी मुख्य परीक्षा का केन्द्र बनाया जायेगा ।
श.भी.ना.शास.स्नातका.महाविद्यालय बडवानी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.प्रमोद पंडित को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने इस आशय की सूचना दूरभाष पर देते हुऐ अवगत कराया है कि आगामी वर्ष से बडवानी जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बडवानी, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली मध्यप्रदेश राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के केन्द्र के रूप में मान्यता प्राप्त हो जायेगा। इस आशय की सहमति मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव एंव चेयरमेन ने प्रदान करते हुऐ मुख्य परीक्षा केन्द्रों की सूची में बडवानी का नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया सम्पन्न कर ली है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र के प्रारंभ हो जाने से निमाड क्षेत्र के बड़वानी, झाबुआ, अलिराजपुर, धार एवं खरगोन के परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे । सांसद डॉ.सोलंकी ने बताया कि उन्होंने इस आशय का मांग पत्र मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रेषित करते हुऐ यह रेखांकित किया था की इन पॉच जिलों के दूरस्थ ग्रामीण जनजाति क्षेत्र के बडी संख्या में परीक्षार्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित होकर मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होते है एवं उन्हें इस हेतु परीक्षा केन्द्र के रूप में एक मात्र विकल्प इन्दौर को ही चुनना पडता है। जो कि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थीयों के लिए अत्यंत दूरस्थ एवं व्यय साध्य होता है।
डॉ.पंडित ने बताया की वर्तमान में बडवानी जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंम्भ परीक्षा हेतु 15 से 25 परीक्षा केन्द्र बनाये जाते है। जहॉ पर हजारों विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होते है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.एल.गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुऐ बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाओं के केन्द्र के रूप में पीजी महाविद्यालय पूर्ण रूप से संसाधनों से युक्त है एवं सांसद डॉ.सोलंकी के प्रयासों से मिलने वाली यह सौगात क्षेत्र के मध्यम वर्ग विद्यार्थीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :