वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक के अनुसार प्लानिंग करें – श्री सक्सेना
ग्वालियर ,22मार्च। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने सोमवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने जिलेवार प्राप्त वैक्सीन, खर्च एवं वर्तमान में उपलब्ध स्टॉक की गूगल मीट के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जितने डोज उपलब्ध हों उसी के मान से प्लानिंग करें। अत: वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि शासन के भी यही निर्देश हैं कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार प्लान किया जाए। इस अवसर पर संभागीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. ए के दीक्षित ने बताया कि शीघ्र ही 44500 डोज ग्वालियर में प्राप्त होने की संभावना है, जिन्हें 23 मार्च को जिलों में भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त वैक्सीन दोनों संभागों के पाँच जिलों को दी जायेगी, जहाँ स्टॉक की उपलब्धता कम है। संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने संभाग के तीनों ग्वालियर, दतिया एवं शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के डीन से वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :