लालू के तंज के बाद अमित शाह सहित कई मंत्रियों ने एक्स पर बदला बायो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी सहित कई पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोशल मीडिया एक्स मंच पर अपना बायो बदल लिया। इन मंत्रियों ने मोदी का परिवार जोड़ दिया है।
अमित शाह ने अपने एक्स मंच में अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ दिया। इसी तरह भाजपा अध्यक्ष ने भी अपने सोशल मीडिया मंच पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के साथ एकजुटता दिखाई है।
केन्द्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित कई नेताओं ने अपने बायो में मोदी का परिवार जोड़ दिया। उन्होंने एक्स पर कहा कि पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अकेले नहीं हैं, पूरा देश उनका परिवार है और हमें उन पर गर्व है। मैं हूं मोदी का परिवार। लालू प्रसाद ने कहा था कि प्रधानमंत्री का अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं, वे सच्चे हिन्दू भी नहीं है। इस तंज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया।
follow hindusthan samvad on :