दिल्‍ली एयरपोर्ट के विमान में बम होने की सूचना, जांच में कुछ नहीं मिला, कॉल करने वाले की तलाश जारी

ट्रैक्टर से खींचकर रनवे से उतारा गया Air India का विमान, उड़ान के पहले लॉक  हो गए थे टायर | Zee Business Hindi

नई दिल्ली । दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम होने की कॉल मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिली। प्रोटोकॉल के तहत सभी तरह की सावधानी बरतते हुए विमान की जांच की गई। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल करने वाले की तलाश पुलिस कर रही है।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि सुबह 5ः15 बजे सूचना मिली कि दिल्ली से कोलकाता की उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। घंटों की तलाशी के बाद कॉल को झूठी करार दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपित कॉलर की पहचान करने में जुटी हुई है।

follow hindusthan samvad on :